मन की बात में 3 बार दिखाए जाने के बाद आज पहल एक प्रयास की कोर समिति का 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने डॉ विश्वजीत बैम्बी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री, ऊधमपुर (जम्मू कश्मीर) से सांसद डॉ जितेंद्र सिंह से शिष्टाचार भेंट की और उनसे ज्ञापन देकर पोस्टर्स लगाकर शहर को बदसूरत बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। मंत्री जी ने पहल एक प्रयास के 305 हफ्ते से अनवरत चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान और अन्य प्रकल्पों के बारे में बहुत उत्सुकता पूर्वक जानकारी प्राप्त की और प्रशंसा भी की। सदस्यों ने बताया कि हम लोग प्रत्येक रविवार को स्वछता अभियान चलाते हैं जिसमे 3 साल के छोटे बच्चों से लेकर 82 साल तक के बुजुर्ग इस अभियान में बड़े ही जोश के साथ हिस्सा लेते है। प्रतिनिधि मंडल की सदस्या और पहल उपहार की संयोजिका डॉ नीरा तोमर ने बताया कि वह लोग रात को किस प्रकार ऊनी कपड़े देकर गरीबों की मदद करते हैं। पहल पाठशाला के संयोजक डॉ मनोज त्यागी ने बताया कि किस प्रकार वह बच्चों को सँस्कार देकर पढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उमेश राघव जी ने याद दिलाया कि सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी ने ही पहल पाठशाला का उद्घाटन किया था और बच्चों को एक बार पढ़ाया भी था। पहल संवाद के संयोजक प्रणवीर सिंह जी बताया कि किस प्रकार वह लोगों की मानसिकता बदलने के लिए संवाद करते हैं और पहल टीम स्कूल कॉलेजों में जाकर उन्हें स्वच्छता के लिए और संस्कारित बनाने के लिए प्रेरित करती है। पहल मित्र के सह संयोजक राजीव अग्रवाल जी ने पहल एक प्रयास के एक और प्रकल्प पहल मित्र और रक्तदान में हमेशा तत्पर रहकर और दूसरी तरीकों से लोगों की मदद करने के बारे में बताया। बसंत चौहान जी और अमित शर्मा जी ने पहल एक प्रयास के विभिन्न कार्यशैली के बारे में बताया कि पिछले 305 हफ्तों से कैसे पहल टीम गंदगी और कूड़ा अपने हाथों से साफ करके रंग रोगन कर पेंटिंग बनाकर स्वच्छता और सुंदरता का संदेश देती है। पंकज पहल जी ने बताया कि पेंटिंग टीम जिसे रंगीले भी कहते हैं किस प्रकार डीएनए आर्टिस्ट की मदद से बिना किसी सरकारी सहायता से अपने खर्च पर शहर को सुंदर बनाने में जुटी है। पहल टीम में डॉ विश्वजीत बैम्बी, बसंत चौहान, अमित शर्मा, डॉ नीरा तोमर, डॉ मनोज त्यागी, प्रणवीर सिंह, राजीव अग्रवाल, उमेश राघव, पंकज पहल, सरबजीत सिंह कपूर जी सम्मिलित रहे। सांसद जी ने प्रसिद्ध समाजसेवी जितेंद्र अग्रवाल जी और राष्ट्रपति पदक विजेता सरबजीत कपूर जी का भी परिचय कराया। आज हमारी पहल टीम का सौभाग्य है कि हमें सांसद राजेन्द्र अग्रवाल जी ने स्वयं प्रधानमंत्री कार्यालय में डॉ जितेंद्र सिंह जी से परिचय कराया। डॉ जितेंद्र सिंह जैसे महान व्यक्तित्व, जो स्वयं एम डी मेडिसिन चिकित्सक हैं, से मिलकर हमारी टीम को इस अभियान को चलाने के लिए नई उर्जा मिलेगी। सांसद श्रीमान राजेन्द्र अग्रवाल जी ने पहल के इस अभियान की सराहना की और कहा आपका ये अभियान निरन्तर चलता रहे, आप जैसे पढ़े लिखे लोगो का इस अभियान से जुड़ना आम जनमानस के लिए नई ऊर्जा लेकर आता है। आप जैसे ऊर्जावान व्यक्तित्व वाले लोगो का ये अभियान भारत के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में सहयोग करेगा। सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी ने कहा कि आपकी पहल टीम का ये अभियान ऊंचाइयों को छुए ऐसी मैं मंगल कामना करता हूं।