
January 3, 2020
Meeting with Minister of state, PMO dr jitendra singh
मन की बात में 3 बार दिखाए जाने के बाद आज पहल एक प्रयास की कोर समिति का 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने डॉ विश्वजीत बैम्बी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री, ऊधमपुर (जम्मू कश्मीर) से सांसद डॉ जितेंद्र सिंह से शिष्टाचार भेंट की और उनसे ज्ञापन देकर पोस्टर्स लगाकर शहर को बदसूरत बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। मंत्री जी ने पहल एक प्रयास के 305 हफ्ते से अनवरत चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान और अन्य प्रकल्पों के बारे में बहुत उत्सुकता पूर्वक जानकारी प्राप्त की और प्रशंसा भी की। सदस्यों ने बताया कि हम लोग प्रत्येक रविवार को स्वछता अभियान चलाते हैं जिसमे 3 साल के छोटे बच्चों से लेकर 82 साल तक के बुजुर्ग इस अभियान में बड़े ही जोश के साथ हिस्सा लेते है। प्रतिनिधि मंडल की सदस्या और पहल उपहार की संयोजिका डॉ नीरा तोमर ने बताया कि वह लोग रात को किस प्रकार ऊनी कपड़े देकर गरीबों की मदद करते हैं। पहल पाठशाला के संयोजक डॉ मनोज त्यागी ने बताया कि किस प्रकार वह बच्चों को सँस्कार देकर पढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उमेश राघव जी ने याद दिलाया कि सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी ने ही पहल पाठशाला…